T20 World Cup 2026 के लिए Team India का ऐलान, देखें पूरा Schedule और Squad
Babushahi Bureau
मुंबई/नई दिल्ली, 20 दिसंबर : बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने शनिवार, 20 दिसंबर को एक अहम बैठक के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Squad) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) की मौजूदगी में टीम की घोषणा की।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया 'डिफेंडिंग चैंपियन' (Defending Champion) के तौर पर उतरेगी और उसका लक्ष्य अपना खिताब बचाना होगा।
शुभमन गिल बाहर, ईशान की वापसी
इस चयन में सबसे चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर लिया गया है। एशिया कप के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में झारखंड को खिताब दिलाने और फाइनल में शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) की लंबे समय बाद टीम में वापसी (Comeback) हुई है। जितेश शर्मा की जगह ईशान को बैकअप ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।
अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टीम कॉम्बिनेशन (Team Combination) की बात करें तो सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान (Vice-Captain) बनाया गया है।
टीम में चार प्रमुख ऑलराउंडर्स को जगह मिली है, जिसमें हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे, जबकि स्पिन की बागडोर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होगी।
पाकिस्तान से कब होगा मुकाबला?
वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप-ए (Group A) में रखा गया है। टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका (USA) के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया और 15 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) से महामुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च 2026 को होगा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम:
1. बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह।
2. विकेटकीपर: संजू सैमसन, ईशान किशन।
3. ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर।
4. गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →