Panjab University ने लिया बड़ा फैसला; टल गई ये परीक्षाएं, अब इस दिन होंगे Exam
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 20 दिसंबर: पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए पीयू-सीईटी (अंडर ग्रेजुएट) और टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। प्रशासन द्वारा जारी की गई नई जानकारी के मुताबिक, जो परीक्षाएं पहले दिसंबर और जनवरी में होनी थीं, वे अब मई महीने में आयोजित की जाएंगी।
PU-CET (UG) की नई तारीख
यूनिवर्सिटी के अनुसार, पीयू-सीईटी अंडर ग्रेजुएट (PU-CET Undergraduate) प्रवेश परीक्षा 2026, जो पहले 28 दिसंबर को निर्धारित की गई थी, अब आगे बढ़ा दी गई है। नए शेड्यूल (New Schedule) के मुताबिक, यह परीक्षा अब 10 मई, 2026 को आयोजित होगी।
PUTHAT परीक्षा भी टली
इसके अलावा, पंजाब यूनिवर्सिटी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एप्टीट्यूड टेस्ट (PUTHAT) 2026 के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले 9 जनवरी, 2026 को होनी थी, लेकिन अब इसे बदलकर 15 मई, 2026 कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि संशोधित समय-सारिणी (Revised Date Sheet) और अन्य विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
यहां चेक करें डिटेल्स
प्रशासन ने उम्मीदवारों और आम जनता को सलाह दी है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) देखें। पीयू-सीईटी (अंडरग्रेजुएट) के लिए छात्र cetug.puchd.ac.in और टूरिज्म परीक्षा के लिए puthat.puchd.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। छात्रों को नवीनतम अपडेट (Latest Updates) और दिशा-निर्देशों के लिए नियमित रूप से पोर्टल चेक करने को कहा गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →