Himachal IPS transfers: हिमाचल प्रदेश में तीन IPS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती
बाबूशाही ब्यूरो, 08 नवंबर 2024
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे साल 2011 बैच के आईपीएस ओमापति जम्वाल को एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा भेजा है।
साल 2018 बैच के आईपीएस भाग मल को एसपी एकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसर्च पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में आईजी पद के अगेंस्ट तैनाती दी है। इसी बैच के एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय राजेश कुमार को एसपी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) शिमला के लिए ट्रांसफर किया है।
अरविंद चौधरी पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे
एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। (SBP)
देखें नोटिफिकेशन
https://drive.google.com/file/d/1EhD1rfeZKZ91VVHpz7_9q4mk_fJW4mGY/view?usp=drivesdk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →