एयर स्ट्राइक का असर: 11 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन बंद, यात्रियों से स्टेटस चेक करने की अपील
महक अरोड़ा
7 मई 2025 : भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का असर अब देश की हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर सहित 11 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इससे हवाई यात्रा पूरी तरह प्रभावित हुई है और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
एयरलाइन्स कंपनियों ने उड़ानों में हुए बदलाव को लेकर आधिकारिक बयान जारी किए हैं। एअर इंडिया ने बताया है कि श्रीनगर, जम्मू, लेह समेत कुल 9 एयरपोर्ट्स की सभी फ्लाइट्स 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। अमृतसर के लिए जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी दिल्ली डायवर्ट किया गया है। यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 और 011-69329999 जारी किए गए हैं।
इंडिगो ने कहा है कि एयरस्पेस की स्थिति में बदलाव के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें।
स्पाइसजेट ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तरी भारत के कुछ एयरपोर्ट्स जैसे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर पर अगली सूचना तक संचालन बंद रहेगा। यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाने और वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से उड़ानों को 7 मई दोपहर तक रद्द कर दिया है। यात्रियों से कहा गया है कि फ्लाइट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए +91 63600 12345 पर "चैट विद टिया" का इस्तेमाल करें।
इस असाधारण स्थिति को देखते हुए सभी एयरलाइन्स ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और ऑफिशियल वेबसाइट्स व हेल्पलाइन के माध्यम से लगातार जानकारी लेते रहने की अपील की है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →