पंचकूला पुलिस की बड़ी कामयाबी: मंदिर में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, बाइक चोरी में भी थे शामिल, तीन बाइक बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 6 मई 2025 – जिला पुलिस ने चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए मंदिर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी मंदिर में नकदी चोरी के साथ-साथ बाइक चोरी की वारदातों में भी शामिल पाए गए हैं। आरोपियों से चोरी की तीन बाइक और मंदिर से चोरी की नकदी बरामद की गई है।
मंदिर से चोरी की घटना से हुआ खुलासा
थाना पिंजौर के तहत गांव शाहपुर निवासी रविकांत शर्मा ने शिकायत दी थी कि 28 अप्रैल की सुबह जब वह गांव के प्राचीन शिव मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे, तो देखा कि मुख्य द्वार की कुंडी और दानपात्र के ताले टूटे हुए थे। दानपात्र से करीब 3 से 4 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई थी। इस शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी।
पहला चोर पकड़ा गया, मंदिर से चोरी की नकदी बरामद
पुलिस टीम ने 30 अप्रैल को पहले आरोपी राजवीर उर्फ सैंकी पुत्र सैंकी निवासी शैंशीवाला, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 मई को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसके दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए 440 रुपये बरामद किए।
जांच में सामने आया कि आरोपी राजवीर पर बरोटीवाला (हिमाचल) में भी एक चोरी का मामला दर्ज है, जिसमें उससे तीन चोरी की बाइकें बरामद की गई थीं।
दूसरा चोर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस वारदात में शामिल दूसरा आरोपी प्रशांत कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी उत्तर प्रदेश, वर्तमान में थाना बरोटीवाला, सोलन (हिमाचल) में किरायेदार के रूप में रह रहा था, को भी 5 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशांत पर भी बरोटीवाला में दो चोरी के मामले दर्ज हैं। उसे आज अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस का सतर्क अभियान
यह सफलता चौकी मढ़ावाला के इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार और जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह की अगुवाई में मिली, जो लगातार वारदात के बाद जांच में लगे हुए थे।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और सतर्क रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →