चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन ने हार्वर्ड बिजनेस, पब्लिशिंग एजुकेशन के साथ मिलकर ’केस-बेस्ड टीचिंग एंड सिमुलेशन’ किया लॉन्च, स्टूडेंट्स को मिलेगा 30000 से अधिक का केस स्ट्डी का एक्सेस
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन द्वारा 10 हार्वर्ड मैनेजमेंटर सर्टीफिकेशन कोर्सस करवाए जा रहे मुहैया, 1000 स्टूडेंट्स ने सर्टीफिकेशन कोर्स किया पूरा
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन ने हार्वर्ड बिजनेस, पब्लिशिंग एजुकेशन के साथ किया एमओयू, केस स्ट्डी व सिमुलेशन के समावेश से स्टूडेंट्स को मिलेगी प्रैक्टीक्ल नोलेज
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन का हार्वर्ड बिजनेस, पब्लिशिंग एजुकेशन के साथ एमओयू स्टूडेंट्स को वैश्विक स्तर पर नए अवसर करेगा प्रदान: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर व सांसद (राज्य सभा) सतनाम सिंह संधू
चंडीगढ़/मोहाली
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन ने अकादमिक नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ’केस-बेस्ड टीचिंग एंड सिमुलेशन’ को लॉन्च किया है। इसमें केस स्ट्डी के माध्यम से कार्पोरेट जगत में बारे में उदाहरण के साथ स्टूडेंट्स को जहां प्रेक्टीक्ल जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं, सिमुलेशन के द्वारा स्टूडेंट्स को एआई जैसी टेक्नोलाॅजी के सहयोग डिजीटल रुप में ऐसा वातावरण प्रदान किया जाएगा, जिससे वास्तविक दुनिया की बिजनेस की चुनौतियों और निर्णय लेने के परिदृश्यों को एकिकृत करके ऑनलाइन शिक्षा और भी ज्यादा समृद्ध होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया, जहां हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन, ईएमईए और एशिया पैसिफिक की सीनियर डायरेक्टर गैब्रिएला अल्मी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जबकि साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट में हायर एजुकेशन के डायरेक्टर द्विवेश मेहता विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन ने हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर मुख्य अतिथि गैब्रिएला अल्मी और वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) मनप्रीत सिंह मन्ना ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए। यह एमओयू सहयोगात्मक, भविष्य केंद्रित शिक्षा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मौके प्रो. (डॉ.) मनप्रीत सिंह मन्ना और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के डायरेक्टर डॉ. गुरप्रीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और डिजिटल शिक्षा मापदंडो को विकसित करने के लिए यूनिवर्सिटी के दृष्टिकोण को सांझा किया। जिक्रयोग्य है कि इस प्रोग्राम को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आॅनलाइन द्वारा जनवरी में शुरु कर दिया गया था।
इस एमओयू के तहत यह हार्वर्ड मैनेजमेंटर प्रोाग्राम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आॅनलाइन के 8 डिग्री कोर्सेस के लिए है, जिसमें मैनेजमेंट, ह्यूमिनिटीपज, मास काॅम्यूनिकेशन और साइंस के कोर्स शामिल है। हार्वर्ड बिजनेस, पब्लिशिंग एजुकेशन के सहयोग से 6 महीने के 10 हार्वर्ड मैनेजमेंटर प्रोग्राम (एचएमएम) सर्टीफिकेशन कोर्स मुहैया करवाए जा रहे हैं, इसमें इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी, स्ट्रेटेजी प्लानिंग एंड एक्सीक्यूशन, बिजनेस प्लान डेवलपमेंट, पर्फोमेंस मेजरमेंट, डायर्वसिटी इंक्लयूशन एंड बिलोंगिंग, डिसिजन मेकिंग, एथिक्स एट वर्क, प्रेसेंटेशन स्किल्स, टीम मैनेजमेंट और टीम इंटेलिजैंस कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सेस के स्टूडेंट्स को मिल रहे तीन खास फायदे पहला यह कि सीयू ऑनलाइन के स्टूडेंट्स को इन कोर्सेस को करने के लिए कोई भी अलग से फीस अदा नहीं करनी पड़ रही। दूसरा यह है कि अगर स्टूडेंट्स डिग्री के साथ दूसरे कोर्स में नई टेक्नाॅलोजी की ट्रेनिंग और सर्टीफिकेशन भी मिल रही है। तीसरा यह है कि उनको भविष्य में यह कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को अपनी जाॅब में तरक्की के अवसर भी मिलेंगे। इसके अलावा, मैनेजमेंट (एमबीए और बीबीए) के स्टूडेंट्स के लिए 30000 से अधिक का डिजीटल रुप में केस स्ट्डी का एक्सेस भी प्रदान किया गया है। इन कोर्सेस में 12136 स्टूडेंट्स अपना नामांकन करवा चुके हैं, जिनमें पहले बैच के 1000 से अधिक स्टूडेंट्स अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं, जिन्हें हार्वर्ड मैनेजमेंटर सर्टीफिकेट भी प्रदान किए गए हैं।
हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग एजुकेशन, ईएमईए और एशिया पैसिफिक की सीनियर डायरेक्टर गैब्रिएला अल्मी ने कहा, ’हम भारत में स्टूडेंट्स के लिए परिवर्तनकारी लर्निंग मेथड लाने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। केस-आधारित शिक्षण स्टूडेंट्स को न केवल सीखने के लिए, बल्कि नेतृत्व करने के लिए भी तैयार करता है। उन्होंने कहा सिमुलेशन और वास्तविक दुनिया की सोच और नेतृत्व के निर्माण की कुंजी है जो आज की दुनिया में स्टूडेंट्स को अनुकूल बनाती है और उनकी आगे बढ़ने में मदद करती है।
साउथ एशिया और मिडिल ईस्ट में हायर एजुकेशन के डायरेक्टर द्विवेश मेहता ने कहा, ’’यह एमओयू उच्च शिक्षा में अनुभवात्मक शिक्षा की ओर एक सार्थक बदलाव को दर्शाता है। भारतीय संस्थानों को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाते हुए देखना प्रेरणादायक है। हार्वर्ड मैनेजमेंटर लर्नर्स को आज की दुनिया की मांग के अनुसार महत्वपूर्ण बिजनेस प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में मदद करता है।’’
इस सबंधी जानकारी देते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर व सांसद (राज्य सभा) सतनाम सिंह संधू ने कहा ’’ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आॅनलाइन का हार्वर्ड बिजनेस, पब्लिशिंग एजुकेशन के साथ किया गया यह एमओयू जो स्टूडेंट्स को वैश्विक स्तर पर नए अवसर प्रदान कर रहा है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन अपनी वैश्विक साझेदारियों और नवाचारी शिक्षण पहलों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा को पारंपरिक सीमाओं से आगे ले जाने के अपने मिशन पर निरंतर अग्रसर है।
संधू ने कहा ’’शिक्षा का भविष्य व्यावहारिक और एकाग्रता के साथ साथ शिक्षा ग्रहण करने पर आधारित है। इस पहल के साथ, हम ऐसे पेशेवरों को आकार दे रहे हैं जो सोच सकते हैं, निर्णय ले सकते हैं और नेतृत्व कर सकते हैं। इस तरह के एमओयू से दूर दराज होने की परवाह किए बिना हर स्टूडेंट्स के लिए वैश्विक ज्ञान हासिल करना आसान हो जाता है।’’
संधू ने कहा ’’ पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा की धारणा बदल गई है खासकर महामारी के बाद से बहुत कुछ बदला है। दूर दराज बैठे लोगों ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने का विकल्प भी मिला है। ऑनलाइन माॅड से आज नौकरी पेशा और दूर दराज के स्टूडेंट्स घर बैठे गुणवतापूर्ण शिक्षा सुविधा के साथ हासिल कर सकते हैं। इसी तरह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन इस पहल से जहां स्टूडेंट्स के कौशल सुधार रहा है, वहीं नए जमाने का शिक्षण भी सिखा रहा है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन का यह दृष्टिकोण एक सर्वांगीण शिक्षा में योगदान दे रहा है और स्टूडेंट्स को उनके भविष्य के करियर के लिए बेहतर तरीके से तैयार कर रहा है।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →