जम्मू-कश्मीर में फिर गूंजीं गोलियों की आवाजें, नादर में तीन आतंकी ढेर
महक अरोड़ा
15 मई 2025 : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादर गांव में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन का नाम "ऑपरेशन नादर" रखा गया है, जिसे सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
- ऑपरेशन में भारी गोलीबारी हुई।
- मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
- इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
सुबह-सुबह की गई घेराबंदी, आतंकियों ने की फायरिंग
सेना के मुताबिक, खुफिया एजेंसी से सूचना मिली थी कि नादर गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हैं। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और जब सुरक्षाबलों ने ललकारा तो आतंकियों ने भारी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। चिनार कॉर्प्स ने 'एक्स' (ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “तीन कट्टर आतंकियों को ऑपरेशन नादर में मार गिराया गया है। उनकी पहचान की जा रही है।”
हाल ही में TRF के कमांडर को भी किया गया था ढेर
इससे दो दिन पहले, 13 मई को, सेना ने शोपियां के केलर जंगल में अभियान चलाकर लश्कर-ए-तैयबा/TRF के स्थानीय कमांडर समेत तीन आतंकियों को ढेर किया था। उस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था। सेना ने AK सीरीज की राइफलें, ग्रेनेड और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।
TRF ने ली थी पाहलगाम हमले की जिम्मेदारी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी
इस कार्रवाई को पाहलगाम आतंकी हमले के बाद की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। उस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित संगठन TRF (The Resistance Front) ने ली थी।
ऑपरेशन 'सिंदूर' में PoK में 100 आतंकी मारे गए थे
इन ऑपरेशनों से पहले भारत ने अप्रैल में ऑपरेशन 'सिंदूर' चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के अड्डों पर सटीक हमले किए गए थे। इसमें करीब 100 आतंकवादी ढेर किए गए। प्रमुख ठिकानों में बहावलपुर (जैश का मुख्यालय) और मुरिदके (लश्कर का ट्रेनिंग बेस) शामिल थे।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →