पाकिस्तान की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता - ऊर्जा मंत्री अनिल विज
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 7 मई 2025: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान की कायराना हरकतों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने सिविलियन के भेष में आकर हमारे पर्यटकों को मारने की जो कायराना हरकत की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को याद करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन ही कहा था कि हम चुन-चुन कर मारेंगे और जब तक खात्मा नहीं होगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।"
ब्लैकआउट के सवाल पर प्रतिक्रिया
विज ने सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के दौरान बिजली जाने के सवाल पर कहा, "हमारे बिजली सब-स्टेशनों में एक स्विच होता है। जैसे ही हमें सिग्नल मिलेगा, हम बिजली को तुरंत ऑफ कर देंगे। यह हमारी तैयारियों का हिस्सा है।"
पंजाब सीएम को दी सलाह
पानी के मुद्दे पर पंजाब के अडिग रवैये पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने कहा, "युद्ध के समय हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए। पंजाब को इस समय इस तरह के व्यवहार से बचना चाहिए।" उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को फिलहाल विड्रॉल कर दें।
पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
पाकिस्तान के युद्ध की धमकियों के बारे में पूछे जाने पर श्री विज ने कहा, "पाकिस्तान जो करना है वो करें, लेकिन भारत की सेना मजबूत है और हमारे पास जवाब देने की पूरी ताकत है। अगर पाकिस्तान शेर देगा, तो हम उसे सवा शेर देंगे।" उन्होंने यह भी कहा, "हमारा मकसद उन लोगों को चुन-चुन कर मारना है जो कायराना हरकतें करते हैं।"
देश की सुरक्षा और जवाबदेही पर जोर
विज ने कहा, "हमारी सेना तैयार है और देश की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा। पाकिस्तान ने जो किया है, उसका जवाब हम जरूर देंगे और हम अपनी सीमा से पीछे नहीं हटेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →