ICSE ISC Result 2025 OUT: ICSE और ISC बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित: ऑफिशियल वेबसाइट, SMS और डिजिलॉकर से ऐसे करें चेक
नई दिल्ली, 30 अप्रैल, 2025- CISCE ISC ICSE 10th, 12th Result 2025 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) ने आज यानि 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर और SMS जैसे वैकल्पिक माध्यम भी रिजल्ट देखने के लिए उपलब्ध हैं।
रिजल्ट चेक करने के तीन तरीके: वेबसाइट, डिजिलॉकर और SMS
छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए तीन तरीके उपलब्ध कराए हैं:
1. वेबसाइट के ज़रिए रिजल्ट देखने का तरीका
स्टेप 1 : सबसे पहले cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2 :अब होम पेज पर, ICSE, ISC रिजल्ट 2025 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 : UID और Index Number दर्ज करें।
स्टेप 4 : अब आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
2. डिजिलॉकर से रिजल्ट एक्सेस करने का तरीका
जिन छात्रों का डिजिलॉकर अकाउंट पहले से सक्रिय है, उन्हें अलग से लॉगिन करके रिजल्ट मिल सकता हैं।
स्टेप 1 : रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 : अब CISCE DigiLocker रिजल्ट पेज पर जाएं
स्टेप 3 : अब क्लास डालें और रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अगले पेज पर इंडेक्स नंबर,यूनीक आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें
स्टेप 5 : रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
3. SMS के ज़रिए रिजल्ट ऐसे पाएं
मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाकर अपनी यूनिक ID टाइप करें।
इसे 09248082883 पर भेज दें।
कुछ ही पलों में विषयवार अंक SMS के ज़रिए भेज दिए जाएंगे।
परीक्षा कब हुई थी?
इस वर्ष ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि ISC की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच सम्पन्न हुईं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश-विदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरी कराई गईं।
बोर्ड की नीति में बदलाव : इस साल भी नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
CISCE ने इस बार भी टॉपर लिस्ट या मेरिट रैंकिंग जारी न करने का फैसला बरकरार रखा है। बोर्ड का मानना है कि रैंकिंग की होड़ से छात्रों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। एक बोर्ड अधिकारी ने कहा, “हमारा फोकस छात्रों के व्यक्तिगत विकास पर है, न कि एक-दूसरे से तुलना कराने पर।”