हरियाणा में नीट (यूजी)-2025 परीक्षा के आयोजन के पुख्ता प्रबंध
प्रदेश में 162 केंद्रों पर 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 30 अप्रैल। हरियाणा में आगामी 4 मई को होने वाली नीट (यूजी) परीक्षा का सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 60,687 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने परीक्षा के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, उच्च शिक्षा निदेशक राहुल हुड्डा ने भाग लिया, जबकि उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, सभी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
मुख्य सचिव ने सुचारू, पेशेवर और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और एनटीए के बीच निर्बाध समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी उपायुक्तों को एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेट्र्स के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए ताकि संचालन व्यवस्था को अंतिम रूप देने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़ी तैयारियों का आकलन करने और किसी भी कमी को पहले से ही दूर करने के लिए अधिकारी नामित केंद्रों का दौरा करें।
रस्तोगी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह की ढिलाई से सख्ती से निपटा जाएगा और जिला प्रशासन में उच्चतम स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने तक स्ट्रांगरूम की पूरी लॉगबुक बनाकर रखें। उपायुक्तों ने आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों में और उनके आसपास पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। उन्होंने भीड़-भाड़ को रोकने तथा उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के लिए प्रभावी यातायात विनियमन की आवश्यकता पर भी बल दिया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में सबसे अधिक 6,672 परीक्षार्थी 18 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके बाद हिसार में 15 केंद्रों पर 6,332 परीक्षार्थी और फरीदाबाद में 17 केंद्रों पर 6,192 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रोहतक में 15 केंद्रों पर 5,184 परीक्षार्थी जबकि रेवाड़ी में 12 केंद्रों पर 3,840 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
भिवानी में 7 केंद्रों पर 3,672 परीक्षार्थी और महेंद्रगढ़ में 8 केंद्रों पर 3,392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मेवात (नूंह) में 4 केंद्रों पर 1329 परीक्षार्थी, कैथल में 4 केंद्रों पर 1634 परीक्षार्थी और करनाल में 7 केंद्रों पर 2,496 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जींद में 5 केंद्रों पर 2594 परीक्षार्थी, सोनीपत में 6 केंद्रों पर 2,437 परीक्षार्थी और पानीपत में 7 केंद्रों पर 2,430 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
अंबाला में 5 केंद्रों पर 2,344 परीक्षार्थी जबकि सिरसा में 5 केंद्रों पर 2,038 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। झज्जर में 6 केंद्रों पर 1,968 परीक्षार्थी, कुरुक्षेत्र में 7 केंद्रों पर 1,811 परीक्षार्थी, पलवल में 9 केंद्रों पर 2736 परीक्षार्थी और यमुनानगर में 5 केंद्रों पर 1,586 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →