अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खोला होडल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए घोषणाओं का पिटारा
मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए की तीन विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व रैली के संयोजक होडल के विधायक हरिन्द्र सिंह द्वारा रखी गई 152 मांगों की फिजिबिलिटी के आधार पर पूरा करने की घोषणा
होडल शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए की घोषणा
क्षेत्र की सभी सड़कों की बदलेगी सूरत, तालाबों के जीर्णोद्धार व डीएचबीवीएन के कार्यालयों के नए भवनों के निर्माण की भी घोषणा
बाबूशाही ब्यूरो
पलवल 30 अप्रैल। हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अक्षय तृतीया के अवसर पर पलवल जिला के होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास परियोजनाओं की सौगात दी। होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने होडल विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए, डीएचबीवीएन के होडल में कार्यालय भवन के लिए 3.54 करोड़ रुपए व हसनपुर में 1.95 करोड़ रुपए, नीरपुर, कोराली, पेंगलतु व सीहा में सब हेल्थ सेंटर, सीहा में फ़सल खरीद केंद्र, होडल में पुन्हाना मोड़ तक ड्रेन के लिए 1.50 करोड़, हसनपुर में उप तहसील को तहसील का दर्जा, विभिन्न तालाबों का पुनरुद्धार तथा क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत और सुधार करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री बुधवार को पलवल जिला के होडल में आयोजित बृज विकास रैली को सम्बोधित कर रहे थे। साथ ही, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और होडल के विधायक श्री हरिन्द्र सिंह द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों को मौके पर ही मंजूर किया। साथ ही शेष मांगों को व्यवहार्यता (फिजिबिलिटी) अध्ययन करवाने के उपरांत पूरा करवाने की बात कही।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज अक्षय तृतीया के शुभ और पुण्य पर्व पर आप सबके बीच आकर मन अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने इस पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बृज भूमि होडल में आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। होडल का नाम जब भी लिया जाता है, हमारे मन में एक ऐसा चित्र उभरता है, जहां की मिट्टी में मेहनत, वीरता की गाथाएं और संस्कारों की खुशबू विद्यमान है। यह वही वीर भूमि है, जहां महारानी किशोरी जैसी वीरांगना ने जन्म लिया। महारानी किशोरी जी की वीरता, त्याग और सेवा भावना हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह क्षेत्र उस सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का भाग है, जिसने महाभारत के युद्ध और कथाओं को आकार दिया।
उन्होंने कहा कि इस जनसभा का उद्देश्य आप सबसे सीधे संवाद करना, आपकी आकांक्षाओं को जानना और आपसे मिलकर एक नए हरियाणा का सपना देखना और उसे साकार करना। इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना हमारी प्राथमिकता थी, है और प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह सरकार आपकी सरकार है। हमारा एकमात्र उद्देश्य ‘हर क्षेत्र का विकास, हर नागरिक का उत्थान’ है। हम होडल को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, रोजगार के क्षेत्र में विशेष पहल करते हुए, हम होडल को आगे बढ़ाएंगे।
इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने बृज विकास रैली में होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत की 3 परियोजनाओं के उद्घाटन किए। इनमें 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद भवन, 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से उप-तहसील भवन का निर्माण तथा 1 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से रामगढ़ गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल है।
होडल विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 700 करोड़ रुपए हुए खर्च
नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले दो कार्यकालों में हमारी सरकार ने होडल क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए हैं। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 236 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने होडल के विकास से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि टाउन में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य 12 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। होडल शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से ड्रेन का निर्माण किया गया। जलापूर्ति योजना, पेंगतलू का निर्माण 8 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से किया गया है। नई अनाज मंडी, होडल का विकास 8 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से किया गया है। बंचारी में 66 के.वी. सब-स्टेशन की स्थापना 7 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से की गई। होडल के सती सरोवर का नवीनीकरण 6 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
विकास परियोजनाओं से बदली पलवल की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने पलवल जिला के विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अपने पिछले दो कार्यकालों में जिला पलवल को विकसित करने के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 2,345 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर के रेवाड़ी-मदार सेक्शन का निर्माण जारी है। इसी तरह कुंडली-सोनीपत और सोहना-मानेसर के लिए 5,618 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ‘हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर‘ निर्माणाधीन है। प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास के लिए दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। पलवल-हसनपुर वाया कौशक सड़क को चौड़ा व मजबूत करने का कार्य 23 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से किया गया है। वहीं पलवल शुगर मिल की पिराई क्षमता 12 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ाई गई।
प्रधानमंत्री ने 10 साल में हर क्षेत्र के विकास को किया दोगुना : कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। उन्होंने बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा की सरकारों के कार्यकाल को हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति का कालखंड बताया। इस अवधि में विमानन, रेलवे, ऊर्जा, सामाजिक न्याय, क़ृषि आदि के लिए आबंटित बजट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। क़ृषि क्षेत्र की बात करें तो यूपीए शासन काल के 21 हजार करोड़ रुपए के बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में 4.50 लाख करोड़ रुपए तथा ऊर्जा क्षेत्र में 43,000 करोड़ रुपए की तुलना में एक लाख 43 हजार करोड़ रुपए हो गया। मुख्यमंत्री की कार्यशेली को प्रशंसनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सादगी, मिलनसारिता व जनता से जुड़ाव ने प्रदेश की राजनीति को निर्मल कर दिया।
मुख्यमंत्री ने दिया खेल व खिलाडियों को बढ़ावा : गौरव गौत्तम
युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता व खेल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गौरव गौतम ने पुलवामा की घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर हमें पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में आतंकवाद के सफाए में बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कि उन्होंने मुख्यमंत्री की शपथ बाद में ली लेकिन उससे पहले प्रदेश के हजारों युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी ज्वाइन करवाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा के खेल एवं खिलाडियों को आगे बढ़ाने का काम किया।
होडल के विधायक एवं रैली के संयोजक श्री हरिन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और पूर्व में विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के विकास के लिए 84 करोड़ रुपए, पीने के पानी की योजना व नगर परिषद क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़ी विभिन्न मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सतीश फागना, डा. कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →