भाजपा द्वारा मिठाई बांटने पर मचा बवाल, कांग्रेस व आप ने प्रशासक को सौंपी शिकायत
पहलगाम हमले के शोक में ‘उल्लास’ को विपक्ष ने बताया अमानवीय
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 30 अप्रैल — चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा द्वारा 234 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की कथित घोषणा पर मिठाई बांटे जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे ‘असंवेदनशील कृत्य’ करार देते हुए चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को लिखित शिकायत सौंपी है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की एक प्रति एसएसपी चंडीगढ़ को भी भेजी गई है।
विपक्षी दलों ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब पूरे देश में पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर शोक की लहर है। आप और कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा द्वारा मिठाई बांटे जाने को “पीड़ितों का अपमान” और “राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाना” बताया।
डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “जिस वित्तीय सहायता की घोषणा के लिए मिठाई बांटी गई, उसका कोई आधिकारिक प्रमाण तक नहीं है। भाजपा ने पहले भी 92 करोड़ की सहायता का दावा किया था, जो आज तक हवा-हवाई ही है।”
तरुणा ने यह भी जोड़ा कि चंडीगढ़ नगर निगम के इतिहास में कभी किसी वित्तीय मदद के ऐलान पर मिठाई बांटने की परंपरा नहीं रही है। “ऐसे में भाजपा का यह कदम राजनीतिक स्टंट और देश की भावनाओं के साथ क्रूर मज़ाक है।”
विपक्ष की मांग:
कांग्रेस और आप पार्षदों ने भाजपा मेयर हरप्रीत कौर और सभी भाजपा पार्षदों से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही उन्होंने भाजपा से देश और पहलगाम घटना के पीड़ितों से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →