River Rafting in Kullu : हिमाचल में बना उत्तर भारत का सबसे लंबा व्हाइट रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच, 100 करोड़ से अधिक का कारोबार
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 30 अप्रैल 2025 : देश के विभिन्न राज्यों में जहां इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है, वहीं गर्मी से बचने के लिए सैलानी हिमाचल प्रदेश के ठंडे इलाकों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सैलानियों को रिवर राफ्टिंग का मजा मिलेगा और सैलानी रायसन से झिड़ी तक 25 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच में रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं।
जिला कुल्लू में ब्यास नदी पर रामशिला से पिरडी के स्ट्रेच को भी अब पर्यटन विभाग ने चिन्हित किया और सोमवार से यहां पर रिवर राफ्टिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में रायसन से झिड़ी तक 25 किलोमीटर के स्ट्रेच पर सैलानी व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। पर्यटन विभाग ने इस साइट को शुरू कर दिया है और यहां पर नई रिवर राफ्टिंग संगठन का भी गठन किया जाएगा। ऐसे में अब रामशिला से पिरडी तक भी सैलानी राफ्टिंग का मजा ले सकेंगे और स्थानीय युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा।
MLA सुंदर ठाकुर ने किया साइट का शुभारंभ
सोमवार को कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर रामशिला पहुंचे और उन्होंने इस साइट का शुभारंभ किया। इस दौरान रिवर राफ्टिंग कारोबार से जुड़े युवाओं ने विधायक सुंदर ठाकुर का स्वागत किया और इस साइट को शुरू करने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। ऐसे में अब कुल्लू मनाली आने वाले सैलानी झिड़ी, भुंतर, रायसन, बबेली, पिरडी के अलावा रामशिला से पिरडी के बीच भी राफ्टिंग का मजा ले सकेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने ने किया राफ्टिंग ट्रायल
विधायक सुंदर ठाकुर ने इस स्ट्रेच पर भी राफ्टिंग शुरू करवाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की टीम ने ब्यास नदी में राफ्टिंग का ट्रायल किया, जो पूरी तरह से सफल रहा। उसके बाद पर्यटन विभाग ने इस साइट को पंजीकृत करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया। अब ये साइट पंजीकृत हो गई है और यहां राफ्टिंग शुरू कर दी गई है।
उत्तर भारत का सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच
जिला कुल्लू पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि'वर्तमान में जिला कुल्लू में 400 रजिस्टर राफ्ट हैं और 350 गाइड लाइसेंस धारक हैं। रायसन से लेकर झिड़ी तक 100 एजेंसी है और 5 हजार से अधिक युवाओं को इससे रोजगार मिल रहा है।
वहीं, पिरडी से झिड़ी तक 14 किलोमीटर का सबसे लंबा राफ्टिंग का स्ट्रेट बनाया गया था, लेकिन रामशिला से पिरडी तक का नया स्ट्रेच बनने से अब यह रायसन से झिड़ी तक जुड़ गया है और इस स्ट्रेच की कुल लंबाई भी 25 किलोमीटर हो गई हैं, जो कि उतर भारत की सबसे अधिक लंबाई मानी जाती हैं। हालांकि उत्तराखंड में भी रिवर राफ्टिंग कारवाई जाती हैं, लेकिन व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग में इतना लंबा स्ट्रेच पूरे उत्तर भारत में कहीं पर भी नहीं बनाया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →