03 मई को होगा ‘वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़’ का आयोजन,
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया करेंगे नेतृत्व
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 30 अप्रैल। नशे के खिलाफ लड़ाई को जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से 03 मई 2025 को ‘वॉक फॉर ड्रग फ्री चंडीगढ़’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन तिरंगा अर्बन पार्क, सेक्टर 17, चंडीगढ़ में होगा और इसका नेतृत्व पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया करेंगे।
राज्यपाल ने बताया कि नशे की लत युवाओं के जीवन और समाज के भविष्य पर एक गहरा खतरा बन चुकी है। इसके सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य पर दूरगामी प्रभाव पड़ते हैं। युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से बचाने और चंडीगढ़ को देश का पहला नशा मुक्त शहर बनाने के लक्ष्य से यह पहल की गई है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री, सांसद और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं।
बड़ी संख्या में छात्र होंगे शामिल
इस पैदल मार्च में शहर भर के 5,500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें 2,500 स्कूली छात्र विभिन्न सेक्टरों से तिरंगा पार्क तक मार्च करेंगे, 1,500 एनएसएस व कॉलेज छात्र निर्धारित स्थानों से जुड़ेंगे, जबकि 500 छात्र चंडीगढ़ सचिवालय, सेक्टर 9 में एकत्र होंगे। साथ ही सभी संस्थानों के छात्र अपने-अपने क्षेत्र में 1-1.5 किलोमीटर की दूरी में रैली निकालेंगे। रैली के दौरान छात्र नशा विरोधी संदेश वाली तख्तियां लेकर चलेंगे।
शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता गतिविधियां
चंडीगढ़ प्रशासन का शिक्षा विभाग 26 अप्रैल से ‘वादा – विजय अगेन्स्ट ड्रग एब्यूज’ अभियान चला रहा है। जीएमएसएसएस धनास से इस अभियान की शुरुआत की गई। स्कूलों में 'जीवन वृक्ष' के प्रतीक स्वरूप एक पेड़ को चुना गया है, जिस पर छात्र और शिक्षक नशा मुक्ति की इच्छाएं लिखकर टांगते हैं। साथ ही निबंध, नारा और पोस्टर प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।
प्रसारण और मुख्य आकर्षण
मुख्य कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट शहर भर के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे सुखना लेक और सेक्टर-17 प्लाजा में दिखाया जाएगा। इस पहल को वर्चुअल माध्यम से 1.5 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचाने की योजना है। इस अवसर पर मिलिट्री बैंड का प्रदर्शन भी मुख्य आकर्षण रहेगा। यह आयोजन न केवल नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश देगा बल्कि चंडीगढ़ को एक आदर्श ‘ड्रग फ्री सिटी’ के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →