CGC लांडरां ने 2026 प्लेसमेंट डे मनाया
चंडीगढ़
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, (सीजीसी) लांडरां ने कैंपस में प्लेसमेंट डे 2026 का आयोजन किया, जो ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स की प्रोफेशनल जर्नी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक रहा। शैक्षणिक उत्कृष्टता की 25 वर्षों की विरासत और प्रतिष्ठित एनएए सी ए+ मान्यता के साथ, संस्थान ने इस प्लेसमेंट सीज़न का समापन 1,300 से ज़्यादा रिक्रूटिंग कंपनियों से प्राप्त 10,000 से ज़्यादा प्लेसमेंट ऑफ़र्स के साथ किया। इस दौरान अधिकतम पैकेज ₹54 लाख प्रति वर्ष (एलपीए) रहा, जो अलग अलग फील्ड्स के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध अवसरों को दर्शाता है।
इस इवेंट की शोभा बढ़ाने सीजीसी लांडरां के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में राखी जग्गी, हेड, टैलेंट मैनेजमेंट, सोनी इंडिया, आशीष सरन, रीजनल एचआर, सीएसआर एवं एडमिन हेड, सोनी इंडिया, परमपाल सिंह ढिल्लों, वाइस चेयरमैन, सीजीसी लांडरां, डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर, मनदीप सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर, टीपीपी, नवनीत सिंह, सीनियर डायरेक्टर, सीआरसी, छवि मान्हास, एजीएम (सीआरसी), सीजीसी लांडरां तथा संस्थान के डीन एवं डायरेक्टर्स उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्लेसमेंट डे 2026 की स्मृति में एक विशेष पत्रिका संस्करण का भी इन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विमोचन किया गया। सीजीसी लांडरां में 30 से ज़्यादा कंपनियों ने ₹20 लाख प्रति वर्ष (एलपीए) और उससे ज़्यादा के पैकेज ऑफर किए, 50 से ज़्यादा कंपनियों ने ₹15 एलपीए, 100 से ज़्यादा कंपनियों ने ₹10 एलपीए, 300 से ज़्यादा कंपनियों ने ₹7 एलपीए तथा 500 से ज़्यादा कंपनियों ने ₹5 एलपीए के पैकेज प्रदान किए।
कई स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित कंपनियों से एक से ज़्यादा जॉब ऑफर प्राप्त हुए, जिनमें फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड, नोकिया, अशोक लेलैंड, कैपजेमिनी इंडिया, बर्जर पेंट्स, एमआरएफ, एक्सेंचर, कॉग्निज़ेंट, म्यू सिग्मा, ईवाई (अर्न्स्ट एंड यंग) इंडिया, केपीएमजी इंडिया, पीडब्ल्यूसी, नगर्रो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ, आईबीएम कंसल्टिंग, कोफोर्ज लिमिटेड, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, कॉन्ग्रूएक्स एशिया पैसिफिक एलएलपी, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, बजाज आलियांज़, एवर्सब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कैलिफ़ोर्निया बुरिटो, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया लिमिटेड सहित कई अन्य प्रमुख कंपनियाँ शामिल रहीं।
सीजीसी लांडरां के प्रेसिडेंट राशपाल सिंह धालीवाल ने स्टूडेंट्स को बधाई दी और स्किल डेवलपमेंट, क्वालिटी एजुकेशन तथा निरंतर प्लेसमेंट सहयोग पर संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया। स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को दिल से शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने उन पर गर्व जताया और उनसे कड़ी मेहनत करने, बड़े सपने देखने और कभी हार न मानने की अपील की।
उन्होंने देश के युवाओं को पॉजिटिव बदलाव और तरक्की का अग्रदूत बताया, प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत @2047 विज़न और देश का भविष्य बनाने में युवाओं की अहम भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम सॉल्वर और जॉब क्रिएटर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माता-पिता का सम्मान करने, अच्छे दोस्त चुनने और खुद पर विश्वास करने के महत्व पर भी ज़ोर दिया, और उन्हें याद दिलाया कि हर किसी में अलग-अलग काबिलियत होती है और पक्के इरादे और लगन से अपने लक्ष्य हासिल करने की ताकत होती है।
प्लेसमेंट के ये परिणाम संरचित ट्रेनिंग पहलों, लगातार इंडस्ट्री इंगेजमेंट तथा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से संभव हो पाए, जिनका उद्देश्य स्टूडेंट्स की रोज़गार-योग्यता बढ़ाना है। सीजीसी लांडरां सभी विषयों में करियर के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करने के लिए अपनी शैक्षणिक प्रक्रिया को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करता आ रहा है।