अरविंद केजरीवाल ने कहा : केंद्र की भाजपा सरकार फिर से कृषि कानूनों को लागू करने की कर ही प्लानिंग
भिवानी में आप प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा के दौरान पहुंचे थे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा : कंगना रणावत दो दिन पहले कृषि कानून फिर से लागू करने का दे चुकी है ब्यान
केजरीवाल बोले : हरियाणा मेंं बिजली को किया जाएगा फ्री, बकाया बिल भी होंगे माफ, बनेंगे सरकार का हिस्सा
केजरीवाल ने हरियाणा के मतदाताओं को कहा : शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व महिला भत्ता व बिजली फ्री की पांच गारंटियां करेंगे पूरी
भिवानी, 25 सितंबर : आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने अंदेशा जताया है कि भाजपा तीन कृषि कानूनों को फिर से लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कंगना रणावत ने दो दिन पहले कृषि कानून फिर से लाने का ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह प्लानिंग जनता को समझनी चाहिए, क्योंकि किसानों के कड़े संघर्ष के बाद यह तीन काले कानून वापिस लिए गए। यह बात उन्होंने आज भिवानी के हुडा पार्क में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इंदु शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान संबोधित करते हुए कही।
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए वायदा किया कि पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली को मुफ्त किया जाएगा तथा बकाया बिलों को माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेहतर स्कूली शिक्षा, युवाओं को रोजगार, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रूपये सम्मान भत्ता के वायदों को वे पूरा करने का काम करेंगे। क्योंकि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी, वह सरकार आम आदमी पार्टी की सहायता के बगैर नहीं बन पाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर जबरन झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल में बंद किए जाने के आरोप भी लगाएं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने उन्हे बेईमान व भ्रष्टाचार दर्शाने के लिए झूठे मुकदमें बनाकर उनके साथियों व उन्हे जेल में रखा। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में दिल्ली में चुनाव है। जब तक उन पर बेईमानी का कलंक धुल नहीं जाता, तब तक वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। यह कलंक धोने का कार्य फरवरी के चुनाव में दिल्ली की जनता करेंगी। अब हरियाणा की जनता को आम आदमी पार्टी को मजबूत करके यह संदेश देना चाहिए।
बाईट : अरविंद केजरीवाल पूर्व सीएम दिल्ली।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →