के मकरंद पांडुरंग को हरियाणा डीपीआर की जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 27 सितंबर - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व पंचकूला तथा सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरणों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक तथा सचिव के मकरंद पांडुरंग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक और सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। साथ ही उन्हें कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
एचसीएस अधिकारी, जिला नगर आयुक्त, झज्जर परवेश कादियान को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →