कैथल में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह गोविंदपुरा ने दिया इस्तीफा
कैथल, 14 सितम्बर 2024--- हरियाणा के कैथल जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भी बगावत की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कैथल में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह गोविंदपुरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि दोपहर बाद वह कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में कांग्रेस का दामन थामेंगे। उनके साथ ब्लॉक समिति सीवन के चेयरपर्सन प्रतिनिधि और आम आदमी पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी भी कांग्रेस में शामिल होंगे।
यह राजनीतिक घटनाक्रम आगामी चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →