चंडीगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल: 10 इंस्पेक्टरों के तबादले
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 17 जुलाई — चंडीगढ़ पुलिस विभाग में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पुलिस एस्टेब्लिशमेंट बोर्ड (PEB) की मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 10 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। यह तबादले जनहित में किए गए हैं और तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
तबादलों की सूची इस प्रकार है:
इंस्पेक्टर राम दयाल को DE सेंट्रलाइज्ड व कैंटीन के प्रभारी पद से हटाकर थाना-39 का एसएचओ नियुक्त किया गया है।
लेडी इंस्पेक्टर रीना यादव को PCC, MTMC एवं PLWC की जिम्मेदारी के साथ अब CPD का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है।
इंस्पेक्टर देविंदर सिंह को थाना-26 के एसएचओ पद से स्थानांतरित कर सीआईडी में लगाया गया है।
इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह को थाना सारंगपुर से हटाकर थाना ANTF का एसएचओ नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को ANTF से सिक्योरिटी विंग भेजा गया है।
इंस्पेक्टर राम रतन को पुलिस लाइन्स से आर.आई. लाइन्स में तैनाती दी गई है।
इंस्पेक्टर चिरंजी लाल को थाना-39 से हटाकर ईओपीएस भेजा गया है।
लेडी इंस्पेक्टर मिनी को सीआईडी से स्थानांतरित कर थाना सारंगपुर की एसएचओ नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को ईओपीएस से थाना-26 का एसएचओ बनाया गया है।
इंस्पेक्टर (ORP) सतविंदर को पीएस क्राइम से स्थानांतरित कर अब SHO/PS क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है।
यह आदेश एसपी मुख्यालय मंजीत, आईपीएस की ओर से जारी किया गया है तथा इसकी मंजूरी पुलिस महानिदेशक, यूटी चंडीगढ़ द्वारा प्रदान की गई है।
इस फेरबदल को पुलिस प्रशासन के कार्यों में अधिक दक्षता, पारदर्शिता व जनसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →