झूठी खबर हटाने के बदले पैसे मांगने वाला मीडिया चैनल संचालक गिरफ्तार
मंत्री के पी.ए. पर लगाए गए फर्जी आरोप, 1 लाख रुपये बरामद, आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर
रमेश गोयत
पंचकूला, 17 जुलाई 2025:
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के निजी सहायक (P.A.) दीपक कौशिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबर चलाने और बाद में खबर हटाने के बदले रिश्वत की मांग करने के मामले में K-9 मीडिया चैनल के संचालक अरुण कुमार को गोहाना से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, दीपक कौशिक ने 10 जुलाई को शिकायत दी थी कि वह मंत्री कार्यालय में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। 5 जुलाई को सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद, फेसबुक पर K-9 मीडिया चैनल द्वारा यह झूठी खबर फैलाई गई कि वह चंडीगढ़ की एक कोठी में महिला सफाईकर्मी से छेड़छाड़ में लिप्त हैं।
हालांकि, सफाई कर्मचारी ने स्वयं एक वीडियो जारी कर इन आरोपों को निराधार बताया और साफ किया कि दीपक कौशिक ने केवल सफाई को लेकर टोका था, किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई।
एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि जब मंत्री जी के पी.आर.ओ. लवेश शर्मा और उनके साथी अनिल शर्मा ने चैनल संचालक अरुण कुमार से संपर्क किया, तो उसने खबर हटाने की एवज में पैसों की मांग की। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल और सेक्टर-5 थाना के संयुक्त प्रयास से आरोपी को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान बरामद:
मौके से 1 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जो शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही सूचित किए जा चुके थे।
आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
रिमांड के दौरान वीडियो अपलोडिंग में प्रयुक्त मोबाइल और लैपटॉप की भी बरामदगी की जाएगी।
अन्य चैनलों की भूमिका की जांच:
फर्जी खबर अन्य फेसबुक पेजों पर भी साझा की गई थी। पुलिस अब इन माध्यमों और इससे जुड़े व्यक्तियों को भी जांच में शामिल करेगी। यदि किसी और की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कई मामलों में संलिप्त:
गौरतलब है कि आरोपी अरुण कुमार पर पहले भी भ्रामक खबर चलाने का मामला थाना गोहाना में दर्ज हो चुका है।
आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और पूछताछ जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →