चंडीगढ़: कैबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने दिया इस्तीफा
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 05 सितम्बर 2024......हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा दे दिया। रणजीत सिंह चौटाला रानिया विधानसभा से भाजपा द्वारा टिकट नहीं देने से खफा है।
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा। भाजपा ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन मैंने ठुकरा दिया।
में रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूंगा। भले ही किसी दूसरी पार्टी से लडू या आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूं लेकिन लडूंगा जरूर। रणजीत से पहले भी कई बीजेपी नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे है।
रणजीत ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन मैं वहां से नहीं लड़ना चाहता। मैं इसी समय पार्टी छोड़ रहा हूं। 90% तय है कि रानियां विधानसभा से निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा। आगामी 8 सितंबर को रानियां में बड़ा रोड शो निकालकर भाजपा को अपनी ताकत दिखाऊंगा।
रणजीत चौटाला पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे हैं। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कर हिसार से चुनाव लड़ाया था। हालांकि वे चुनाव हार गए। इसके बाद वह सिरसा के रानियां से अपनी विधानसभा सीट पर फिर टिकट मांग रहे थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →