चंडीगढ़ : पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य भाजपा छोड़, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन
चंडीगढ़ , 07 सितम्बर 2024- हरियाणा में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी से बगावत करते हुए कई बड़े नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शनिवार को भाजपा छोड़ दी। उन्होंने 4 लाइन का इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने का ऐलान किया। इसके बाद उन्होंने सफीदों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। नारनौंद से जेजेपी की सीट पर विधायक रहे रामकुमार गौतम को अबकी बार सफीदों से भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है रामकुमार गौतम ने पिछले दिनों ही जींद में भाजपा की रैली में भाजपा ज्वाइन की थी
पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य बागी होकर आए JJP विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों सीट से टिकट देने से नाराज हो गए थे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी से बगावत के संकेत दिए। आर्य ने कहा कि भाजपा जींद की सभी 5 विधानसभा सीटें हारेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →