पंजाब सरकार ने जारी किए राजस्व के आंकड़े; पिछले साल के मुकाबले GST संग्रह में भारी उछाल
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 24 दिसंबर: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा राज्य को 'रंगला पंजाब' (Rangla Punjab) बनाने के लिए उठाए गए कदमों के अब सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। राज्य के राजस्व में जबरदस्त उछाल आया है। जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पंजाब ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST Collection) में पिछले साल के मुकाबले 16 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है। इस वित्तीय वर्ष में सरकारी खजाने में जीएसटी के जरिए कुल 17,860 करोड़ रुपये जमा हुए हैं, जो राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का संकेत है।
पिछले साल के मुकाबले 2,467 करोड़ ज्यादा कमाई
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार की जीएसटी कमाई पिछले वर्ष की तुलना में 2,467 करोड़ रुपये अधिक है। इसके अलावा, वैट (VAT) और केंद्रीय बिक्री कर (CST) के जरिए भी सरकार को 5,451 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह वृद्धि दर्शाती है कि राज्य में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ रही हैं और टैक्स चोरी पर लगाम कसी गई है।
स्मार्ट जांच और ओटीएस स्कीम का असर
राजस्व में इस बढ़ोतरी का एक बड़ा श्रेय सरकार की 'वन टाइम सेटलमेंट' (One Time Settlement - OTS) योजना और स्मार्ट जांच प्रक्रियाओं को जाता है। इन सुधारात्मक कदमों की वजह से पंजाब के खजाने में 396 करोड़ रुपये अतिरिक्त आए हैं। सरकार की पारदर्शी नीतियों ने व्यापारियों को टैक्स भरने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिसका सीधा फायदा राज्य के विकास कार्यों को मिलेगा।
अवैध शराब पर शिकंजा और एक्साइज रेवेन्यू
केवल जीएसटी ही नहीं, बल्कि आबकारी विभाग (Excise Department) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राज्य का कुल आबकारी राजस्व (Excise Revenue) 7,401 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही, सरकार ने अवैध शराब (Illegal Liquor) के कारोबार पर भी सख्त कार्रवाई की है।
इस अभियान के तहत पुलिस और विभाग ने 3,860 मामले दर्ज किए हैं और 3,795 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर सलाखों के पीछे भेजा है, जिससे शराब माफिया की कमर टूट गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →