बीजेपी पर जमकर बरसे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
5 तारीख को गुजरातियों को बता देना यो हरियाणा सै प्रधान
चंडीगढ़, 25 सितम्बर 2024। चरखी दादरी में हुए एक रोड शो के दौरान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने निर्दलीय विधायकों को "वोट काटू" और बीजेपी की "बी टीम" करार देते हुए कहा कि ये विधायक कांग्रेस के नाम पर वोट मांगेंगे और बाद में बीजेपी से हाथ मिला लेंगे।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कंगना रनौत से माफी मंगवाई जाएगी, जो कि पहले भी राजनीतिक विवादों में रही हैं। उन्होंने 5 तारीख को होने वाले चुनावों में हरियाणा के मुख्यमंत्री को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि जनता को बताना होगा कि यह हरियाणा से संबंधित चुनाव है, गुजरात से नहीं।
रोड शो के दौरान पहलवान विनेश फोगाट भी उनके साथ मौजूद थीं, जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि यदि लोग कांग्रेस के हाथ के निशान पर बटन दबाते हैं, तो यह उनके लिए सबसे बड़ा गोल्ड मेडल होगा। विनेश फोगाट ने कहा 5 तारीख को हाथ के निशान पर बटन दबा देना, यहीं मेरा सबसे बड़ा गोल्ड मेडल होगा
दीपेंद्र ने कांग्रेस की सरकार बनते ही कंगना रनौत से दोबारा माफी मंगवा देंगे.। दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट के साथ बाढड़ा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →