मर्सिडीज-BMW की इम्पोर्टेड कारें भारत में सस्ती होंगी
नई दिल्ली,28 जनवरी,2026ः भारत में अब यूरोप से इम्पोर्ट होने वाली कारें सस्ती हो जाएंगी। भारत सरकार ने यूरोप से आने वाली कारों पर लगने वाले इम्पोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 10% कर दिया है। हालांकि, सरकार ने इसके लिए 2.5 लाख गाड़ियों की सालाना लिमिट तय की है।
यानी सालभर में यूरोप से इम्पोर्ट होने वाली अधिकतम 2.5 लाख गाड़ियों पर ही ड्यूटी कम लगेगी। ये फैसला भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का हिस्सा है।
इस एग्रीमेंट का ऐलान आज (27 जनवरी) को भारत-EU समिट में किया गया। 18 साल चली लंबी बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने इस समझौते को अंतिम रूप दिया है। इसे 2027 तक लागू किया जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →