HP Kullu Weather Alert : कुल्लू में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी, कई स्कूल रहेंगे बंद
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 27 जनवरी 2026 : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जिला कुल्लू के कुछ भागों में भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रतिकूल मौसम अलर्ट जारी किया गया है। उप-मंडल दंडाधिकारी, कुल्लू द्वारा भी अवगत कराया गया है कि वर्तमान एवं आगामी मौसम परिस्थितियों के कारण कुछ संवेदनशील बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन जोखिमपूर्ण हो सकता है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं हित में, उपायुक्त-एवं-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), कुल्लू, तोरुल एस. रवीश, द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 एवं 34(म) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है कि दिनांक 27 जनवरी, 2026 को निम्नलिखित क्षेत्रों में स्थित सभी शैक्षणिक संस्थान/विद्यालय (सरकारी एवं निजी) एहतियातन बंद रहेंगे:
वे क्षेत्र जहाँ सभी विद्यालय बंद रहेंगे:
1. लग वैली:
टियुन, स्मालांग, कडिंगचा, फल्लन, चोपरसा कड़ाऊं, ग्राहण, बुआई
2. पार्वती वैली:
बरशैणी, राशोल, तोश
3. फोज़ल वैली:
काठी, कुकड़ी
4. अन्य संवेदनशील क्षेत्र:
जाना, नगर, धर्मोट, मणिहार, मलाणा एवं ब्यासर
सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को आदेशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →