Punjab School Holiday : पंजाब में आज सभी स्कूलों की छुट्टी
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 27 जनवरी 2026: पंजाब सरकार ने आज यानी 27 जनवरी (मंगलवार) को राज्य के सभी स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशानुसार आज प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
गणतंत्र दिवस पर CM ने दी थी सौगात
उल्लेखनीय है कि सोमवार को होशियारपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह घोषणा की थी। समारोह में शामिल हुए विद्यार्थियों की मेहनत और उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अगले दिन यानी आज की छुट्टी का ऐलान किया था। अभिभावक और विद्यार्थी ध्यान दें कि आज स्कूल नहीं खुलेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →