चारधाम में गैर-हिंदुओं पर रोक के समर्थन में वक्फ बोर्ड
चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के प्रस्ताव को वक्फ बोर्ड ने समर्थन दिया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस मुद्दे पर खुलकर पक्ष रखते हुए कहा कि जिनकी आस्था सनातन धर्म के तीर्थ स्थलों से नहीं जुड़ी है, उनकी एंट्री पर रोक पूरी तरह ठीक है।
चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं, लेकिन इसी बीच चार धामों में गैर हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध के प्रस्ताव ने सियासी बहस छेड़ दी है। बद्रीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के प्रस्ताव पर जहां विरोध और समर्थन दोनों सामने आ रहे हैं, वहीं अब वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि किसी भी धर्मस्थल का मूल उद्देश्य आस्था और श्रद्धा होता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →