Power Cut Alert : पंजाब के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी बंद, लगेगा लंबा कट
Babushahi Bureau
मेहटियाना (होशियारपुर) 27 जनवरी 2026: पावरकॉम विभाग के 66 केवी सब-स्टेशन मरनाइयां खुर्द के अंतर्गत आने वाले गांवों में आज बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। सब-स्टेशन के एस.डी.ओ. ने बताया कि टी-1 और टी-2 ट्रांसफार्मरों की आवश्यक मरम्मत के चलते आज, 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इन क्षेत्रों की सप्लाई रहेगी बंद
इस मरम्मत कार्य के कारण सभी घरेलू और कृषि (AP) फीडर बंद रहेंगे। इसके चलते गांव माना, हेड़ियां, रौड़ियां, बठियां, महिमोवाल, काहरी, साहरी, अटल्लगढ़, कैम्पुर, मरुल्ली ब्राह्मणा, बसी दौलत खां, मरनाइयां, अत्तोवाल, ढक्कोवाल, ढोलणवाल, सलेमपुर, बडियाल, फलाही, हरमोए, ताजोवाल, हरखोवाल, पंडोरी बीबी, हुक्करां, अहीराना, मोना कलां व खुर्द और मुखलियाणा जैसे क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
खराब मौसम पर दी राहत
एस.डी.ओ. ने आगे जानकारी दी कि यदि मौसम खराब होता है तो बिजली कटौती नहीं की जाएगी, क्योंकि ऐसी स्थिति में मरम्मत का कार्य संभव नहीं हो पाता। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने बिजली से संबंधित कार्य समय रहते निपटा लें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →