UPI Now Pay Later: बैंक खाते में बैलेंस जीरो होने पर भी नहीं रुकेगी पेमेंट; जानें कैसे काम करता है यह नया फीचर
Live Punjabi TV Bureau
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI यूज़र्स के लिए ‘UPI Now Pay Later’ फीचर लॉन्च किया है। इसे डिजिटल क्रेडिट लाइन (Digital Credit Line) भी कहा जाता है। अब UPI पेमेंट करने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक बैलेंस पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।
कैसे काम करती है यह प्रक्रिया (Step-wise):
1. स्टेप 1 (Activation): आपका बैंक आपकी पात्रता (Eligibility) के आधार पर ₹10,000 से ₹50,000 तक की क्रेडिट लिमिट तय करता है।
2. स्टेप 2 (Transaction): भुगतान करते समय अपने बैंक अकाउंट की जगह 'Credit Line' अकाउंट को सेलेक्ट करें।
3. स्टेप 3 (Approval): पेमेंट तुरंत पूरा हो जाएगा और राशि आपके स्वीकृत क्रेडिट से एडजस्ट (Adjust) हो जाएगी।
4. स्टेप 4 (Settlement): तय समय सीमा या बिलिंग साइकिल के भीतर आपको उपयोग की गई राशि बैंक को लौटानी होगी।
इसके प्रमुख फायदे (Key Benefits):
1. इंस्टेंट क्रेडिट: कम बैलेंस की स्थिति में भी बिना किसी रुकावट के भुगतान।
2. डिजिटल ऑनबोर्डिंग: बिना बैंक जाए पूरी प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल से संभव।
3. बेहतर क्रेडिट स्कोर: अगर आप समय पर भुगतान करते हैं, तो इससे आपका सिਬਿਲ (CIBIL) स्कोर भी सुधरता है।
पात्रता (Eligibility): आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपका सिਬਿਲ स्कोर (CIBIL Score) 750 या उससे बेहतर होना चाहिए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →