पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के घर रेड
चंडीगढ़, 28 जनवरी,2026ः पंजाब के पूर्व उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की मुश्किलें एक बार फिर से काफी बढ़ गई हैं। लंबे समय से जांच एजेंसियों के रडार पर चल रहे अरोड़ा के घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दस्तक दी। मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने उनके होशियारपुर स्थित आवास पर रेड मारी है और दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।
आज सुबह तड़के ही ED के अधिकारी भारी सुरक्षा बलों के साथ सुंदर शाम अरोड़ा के निवास पर पहुंचे। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि टीम के साथ आए अधिकारियों ने घर के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया है और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →