दिल्ली वाले ध्यान दें! 'बीटिंग रिट्रीट' रिहर्सल को लेकर विजय चौक समेत कई रास्ते बंद, देखें नई एडवायजरी
Live Punjabi TV Bureau
नई दिल्ली, 28 जनवरी 2026: राजधानी दिल्ली में आज 'बीटिंग रिट्रीट' की रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे विजय चौक और उसके आस-पास लागू प्रतिबंधों को देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
शाम 4 से 6 बजे तक लागू रहेंगे ये प्रतिबंध:
1. विजय चौक: सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
2. रायसीना रोड: कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाला रास्ता बाधित रहेगा।
3. कर्तव्य पथ: विजय चौक और रफी मार्ग की क्रॉसिंग के बीच यातायात की अनुमति नहीं होगी।
4. अन्य मार्ग: दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से विजय चौक की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग (Alternative Routes)
ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि लोग असुविधा से बचने के लिए रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →