आज घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल! इन सड़कों पर नहीं होगी आवाजाही
नई दिल्ली, 27 जनवरी,2026ः गणतंत्र दिवस के शानदार आयोजनों के बाद अब 'बीटिंग रिट्रीट' की तैयारी शुरू हो चुकी है। आज यानी मंगलवार को विजय चौक पर इस भव्य समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा। यदि आप आज शाम के समय घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की यह एडवाइजरी आपके लिए बेहद जरूरी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है।आज शाम 4 बजे से 6 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे
इन सड़कों पर नहीं चलेगा ट्रैफिक
- रायसीना रोड पर कृषि भवन चौराहे से आगे
- दारा शिकोह रोड राउंडअबाउट
- कृष्णा मेनन मार्ग राउंडअबाउट
- सुनेहरी मस्जिद राउंडअबाउट से विजय चौक की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा
- इसके अलावा कर्तव्य पथ पर विजय चौक से रफी मार्ग-कर्तव्य पथ चौराहे तक भी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →