आज से संसद का बजट सत्र शुरू; पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
BabushahI Bureau
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2026: संसद के बजट सत्र का आगाज आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ हो रहा है। इस बार का बजट सत्र बेहद खास है क्योंकि संसद के इतिहास में पहली बार 1 फरवरी यानी रविवार को आम बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
बजट से पहले आर्थिक सर्वे का नया प्रयोग
इस बार आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) आम बजट से तीन दिन पहले, यानी गुरुवार को पेश किया जाएगा। बजट की गोपनीयता और छपाई की प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए वित्त मंत्रालय में 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रपति अपने संबोधन में सरकार की भावी नीतियों और प्राथमिकताओं का खाका पेश करेंगी।
दो चरणों में होगा सत्र और वैश्विक चुनौतियां
बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा—पहला चरण आज से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विकसित भारत शिक्षा प्रतिष्ठान और संविधान संशोधन जैसे 9 महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी है। वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के दबाव के बीच, वित्त वर्ष 2026-27 का यह बजट देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण रोडमैप साबित होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →