SC कमीशन ने SDM को तलब किया
चंडीगढ़, 28 जनवरी:पंजाब स्टेट अनुसूचित जाति कमीशन ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए SDM सचिन पाठक को तलब किया है।इस बारे में जानकारी देते हुए SC कमीशन के चेयरमैन एस. जसबीर सिंह गढ़ी ने बताया कि कमीशन, जालंधर जिले के गांव चूहरवाली के रहने वाले संत इंदर दास की शिकायत पर सुनवाई कर रहा है। जिसमें कमीशन ने 03-02-2026 को SDM नंगल श्री सचिन पाठक को तलब किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →