राहुल गांधी  26 को  असंध व बरवाला में करेंगे जनसभाएं
चंडीगढ़, 24 सितम्बर 2024। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर 26 को हरियाणा आ रहे हैं। वह करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट और हिसार के बरवाला में जनसभाएं करेंगे। राहुल के साथ कुमारी सैलजा भी प्रचार में उतरेंगी। इसी सप्ताह राहुल के रोड शो का भी कार्यक्रम है। इसके लिए शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। राहुल 26 को दोपहर 12.50 बजे - सबसे पहले असंध पहुंचेंगे। यहां 1 बजे से लेकर 2 बजे जनसभा के बाद 2.30 बजे बरवाला पहुंचेंगे। यहां भी 2.40 से 3.40 बजे तक  एक घंटा जनसभा करेंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। 
 the schedule of the visit of  Leader of the Opposition, Lok Sabha, Shri Rahul Gandhi to Haryana on 26th September 2024. 
12:10- 12:50 Delhi - Asandh, Karnal by Helicopter 
13:00 - 14:00 Public Meetlng at Assembly: Asandh
14:10- 14:30 Asandh- Barwala, Hissar by Helicopter 
14:40- 15:40 Public Meeting @ Assembly: Barwala 
15:50- 16:35 Barwala- Delhi by Helicopter
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →