हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची होल्ड
लिस्ट का एक-दो दिन और करना पड़ सकता है इंतजार
चंडीगढ़, 05 सितम्बर 2024—-हरियाणा बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद मची भगदड़ से कांग्रेस पार्टी अलर्ट हों गई है। जिसके कारण कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर उम्मीदवारों की लिस्ट होल्ड कर दी हैं। हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट के बाद हो रही बगावत और भगदड़ से कांग्रेस बचना चाह रही।
पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा है कि टिकटों पर मंथन चल रहा है, लिस्ट के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं बची 24 सीटों पर मंथन के लिए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस की सब कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए टीएस सिंह देव, जिग्नेश मेवानी, अजय माकन भी पहुंच गए हैं। इससे पहले करीब 66 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला की टिकटों को लेकर भी कमेटी किसी फैसले पर नहीं पहुंची।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →