हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही शंभू बॉर्डर खोला जाएगा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
MSP की लीगल कानूनी गारंटी दी जाएगी।
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 24 सितम्बर 2024।। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर किसानों के लिए शंभू बॉर्डर को खोला जाएगा और MSP की लीगल कानूनी गारंटी दी जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा 23 सितम्बर सोमवार देर साय अंबाला सिटी से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के चुनाव प्रचार में अंबाला पहुंचे थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है और सरकार कांग्रेस के आने के बाद किसानों के मुद्दों को सुना जाएगा और उन्हें एसपी की गारंटी दी जाएगी।। प्रजातंत्र में सब का अधिकार है किसानो की समस्या का हल करना चाहिए था । किसानों पर क्यो लाठियां बरसाई गई। सड़के खोदी गई, सड़कों पर किले लगाई गई।
हरियाणा की जनता ने कांग्रेस सरकार के 10 साल और अब बीजेपी सरकार के 10 साल को तौल कर देख लिया है।
2014 तक जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, बेहतर कानून-व्यवस्था, रोजगार देने और खेलों में नंबर-1 था वो बीजेपी के कुशासन में बेरोजगारी, अपराध दर, भ्रष्टाचार, नशाखोरी में नंबर-1 बन गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →