हरियाणा में कांग्रेस-आप का गठबंधन लगभग फाइनल !
जींद, कलायत, गुहला, पानीपत ग्रामीण और पिहोवा से टिकट
आप 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 04 सितंबर 2024- हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन लगभग तय हो गया है। 5 सीटों पर आप चुनाव लड़ेगी। इन सीटों में जींद, कलायत, गुहला पानीपत ग्रामीण और पिहोवा शामिल है। सूत्रों के मुताबिक आप ने 10 सीटें मांगीं थी, लेकिन पर 5 पर सहमति बनी है। दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के आवास पर बैठक हुई। जिसमें आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पहुंचे। इस गठबंधन की पहल लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने की। एक दिन पहले यानी मंगलवार को राहुल गांधी ने आप से बातचीत के लिए 4 मेंबरों की कमेटी बनाई थी। जिसमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को भी रखा गया था। राहुल गांधी जम्मू के चुनावी द्वौरे पर है, उनके आने के बाद गठबंधन का ऐलान कर सकते है। मगर कांग्रेस के कुछ नेता इस गठबंधन को नही चाहते है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →