हरियाणा में कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) मई के अंत में संभावित
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 30 अप्रैल – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं।
चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थियों को पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करा दें, क्योंकि परीक्षा में भाग लेने के लिए यह अनिवार्य होगा।
श्री हिम्मत सिंह ने यह भी कहा कि अभ्यर्थी समय रहते अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें या आवश्यकता अनुसार नए दस्तावेज बनवा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न आए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पूरी गंभीरता और सक्रियता से कार्य कर रहा है, ताकि कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →