Amritsar से Delhi जाने वाले यात्री दें ध्यान; लुधियाना नहीं, अब यहां रुकेंगी ये 14 ट्रेनें
Babushahi Bureau
लुधियाना, 24 दिसंबर: अमृतसर से नई दिल्ली (Amritsar to New Delhi) और अन्य राज्यों की तरफ सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। रेलवे विभाग ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के मद्देनजर करीब एक दर्जन ट्रेनों का स्टॉपेज लुधियाना मुख्य स्टेशन के बजाय 'ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन' (Dhandari Kalan Railway Station) पर जारी रखने का फैसला किया है। चूंकि विकास कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए विभाग ने इन गाड़ियों के अस्थाई ठहराव की अवधि को अगले 6 महीनों के लिए और बढ़ा दिया है।
प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 रहेंगे बंद
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना स्टेशन के पुनर्विकास के चलते वहां प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 को अगले तीन महीनों के लिए बंद (Closed) कर दिया गया है। मुख्य स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन अस्त-व्यस्त न हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, इसी वजह से करीब 14 प्रमुख ट्रेनों का ठहराव ढंडारी कलां स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वे हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे ऐप (Railway App) पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
इन ट्रेनों का बदला स्टॉपेज (List of Trains):
विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, जिन गाड़ियों का ठहराव लुधियाना की जगह ढंडारी कलां किया गया है, उनमें निम्नलिखित ट्रेनें शामिल हैं:
1. जनशताब्दी और एक्सप्रेस ट्रेनें: 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, 14680 अमृतसर–नई दिल्ली एक्सप्रेस और 22424 अमृतसर–गोरखपुर एक्सप्रेस।
2. बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनें: 14604 अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस, 15532 अमृतसर–सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर–सहरसा गरीब रथ, 14674 अमृतसर–जयनगर शहीद एक्सप्रेस और 14650 अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस।
3. अन्य प्रमुख गाड़ियां: 19326 अमृतसर–इंदौर एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी–दरभंगा एक्सप्रेस, 14616 अमृतसर–लालकुआं एक्सप्रेस और 15212 अमृतसर–दरभंगा जननायक एक्सप्रेस।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा इसी नए शेड्यूल के अनुसार प्लान करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →