Breaking : अस्पताल में कैदी को सरेआम मारी गोलियां
Babushahi Bureau
17 जुलाई : बिहार की राजधानी पटना से दिनदहाड़े एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए कैदी को पांच बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में गोलियों से भून डाला। पूरी घटना अस्पताल में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
कैदी को मारने अस्पताल में पिस्टल लेकर घुसे थे बदमाश
बताया जा रहा है कि हमलावर कमरा नंबर 209 में दाखिल हुए और कैदी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात के बाद पांचों हमलावर मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन हमलावरों को रोक नहीं पाई।
पूरे अस्पताल में मची अफरा-तफरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस सनसनीखेज हत्या के बाद अस्पताल में दहशत का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी में बदमाश इतनी आसानी से हत्या कैसे कर गए? अस्पताल की सुरक्षा और कैदी की निगरानी में भारी लापरवाही सामने आ रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →