Delhi Weather : दिल्ली में आज फिर बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी; गिर सकता है पारा, अलर्ट जारी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 27 जनवरी 2026: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज राजधानी और आसपास के इलाकों में दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी करते हुए बताया है कि इससे अधिकतम तापमान में कमी आएगी।
30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। दोपहर तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। रात के समय भी हल्की बारिश हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
कल धूप ने दी थी राहत
गणतंत्र दिवस यानी सोमवार को दिल्ली में मौसम साफ रहा। सुबह की ठिठुरन के बाद दिन में तेज धूप खिली, जिससे तापमान 23.2 डिग्री तक पहुंच गया। साफ आसमान की वजह से लोगों ने परेड का पूरा लुत्फ उठाया। हालांकि, आज से मौसम फिर करवट ले रहा है और ठंड में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →