Good News : पंजाब की तीन सगी बहनों ने एक साथ पास की UGC-NET परीक्षा
Babushahi Bureau
मानसा (पंजाब), 27 जुलाई 2025 — पंजाब के मानसा ज़िले के एक छोटे से कस्बे बुढ़लाडा से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। यहाँ रहने वाले एक गुरुद्वारा ग्रंथी बिक्कर सिंह की तीन बेटियों — रिंपी कौर, बेअंत कौर और हरदीप कौर — ने एक साथ UGC-NET परीक्षा पास कर पूरे इलाके को गर्व से भर दिया है। सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद इन तीनों बहनों ने ये साबित कर दिया कि अगर इरादे बुलंद हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
बचपन से ही पढ़ाई का शौक रखने वाली इन बहनों ने मई 2025 में UGC-NET की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम कुछ दिन पहले आया। तीनों को अच्छे रैंक मिले हैं और अब उनका अगला लक्ष्य है JRF क्लियर करना और PhD करके प्रोफेसर बनना।
बेअंत कौर बताती हैं कि उनके माता-पिता भले ही ज़्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। पिता बिक्कर सिंह गुरुद्वारे में सेवा करते हैं, जबकि मां मनजीत कौर खेतों में मज़दूरी कर परिवार का सहारा बनती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद साधारण है। इनकी मेहनत और हौसले की बदौलत ही आज बेटियाँ देशभर में 53वां रैंक लाने में सफल रही हैं।
बड़ी बात यह भी है कि तीनों बहनों ने एक साथ सफलता पाई और अब वो चाहती हैं कि PhD की पढ़ाई भी साथ में ही करें।
इनकी सफलता पर बुढलाडा के विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम ने भी बधाई दी और कहा कि यह सफलता पंजाब सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और इन बच्चियों की मेहनत दोनों का फल है। उन्होंने कहा कि ऐसी कहानियाँ पूरे समाज के लिए प्रेरणा बनती हैं, खासकर उन बच्चों के लिए जो कठिन हालात में भी बड़ा सपना देखने का साहस रखते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →