HP Snowfall: L&S Police Rescue: लाहौल-स्पीति पुलिस ने समय रहते किया रेस्क्यू, बर्फबारी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला
बाबूशाही ब्यूरो
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)।
जिले में जारी भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के बीच लाहौल-स्पीति पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से एक व्यक्ति का समय रहते रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। यह कार्रवाई 27 जनवरी 2026 को की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलपत कॉलोनी, उदयपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति अकेले टेंट में रह रहा था। लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण उसकी सुरक्षा गंभीर खतरे में थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाया।
रेस्क्यू के दौरान व्यक्ति को सुरक्षित रूप से वहां से निकालकर PWD रेस्ट हाउस पहुंचाया गया, जहां उसे अस्थायी आश्रय और आवश्यक देखभाल उपलब्ध कराई गई।
लाहौल-स्पीति पुलिस ने कहा कि कठोर मौसम परिस्थितियों में आम जनता की सुरक्षा और मानवीय सहायता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से जोखिम न लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →