Himachal News, HPTU : शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आए आवेदनों की 18 मई के बाद होगी जांच
हमीरपुर, 14 मई 2025 : तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पहली बार नियमित आधार पर शिक्षकों की भर्ती हो रही है। कुल 33 पदों को भरने के लिए 1,604 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है।
18 मई तक आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी सहित अन्य दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा करवाने का अवसर दिया है। 18 मई के बाद आवेदनकर्ताओं के आवेदनों की जांच होगी। पात्र अभ्यर्थियों को 22 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका दिया गया था।
HPTU में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी सहित कुल 33 पद भरे जाएंगे। वर्तमान में तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में करीब 35 शिक्षक गेस्ट फेकल्टी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। प्राध्यापक का एक पद भरा जाएगा। सह प्राध्यापकों के तीन, सहायक प्राध्यापकों के 28 और एक पद ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर का भरा जाएगा।
विवि के किस विभाग में कितने पद भरे जाएंगे
कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग में आचार्य का एक, सह आचार्य के दो और सहायक आचार्य के आठ पद भरे जाएंगे। मैनेजमेंट में सह आचार्य का एक और सहायक आचार्य के छह पद, गणित में सहायक आचार्य के चार पद, भौतिक विभाग में सहायक आचार्य के चार पद, योग, अंग्रेजी और पर्यावरण विज्ञान में सहायक आचार्य के दो-दो पद भरने भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी का भी एक पद भरा जाएगा।
तकनीकी विश्वविद्यालय में आचार्य, सह आचार्य के कुल 33 पदों के लिए 6 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 18 मई के बाद आवेदनों की जांच होगी। -कमल देव कुलसचिव, तकनीकी विश्वविद्यालय
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →