← GO BACK
**बीबीएमबी ने तीन राज्यों की बुलाई तकनीकी समिति की बैठक**
**चंडीगढ़:** भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने 14 मई को तकनीकी समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के चीफ इंजीनियर शामिल होंगे। इस बैठक में केंद्रीय जल आयोग के मुख्य इंजीनियर भी भाग लेंगे। यह बैठक पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच हो रही है। बैठक में तीनों राज्यों के लिए जून महीने की जल आवंटन (एलोकेशन) तय की जाएगी और राज्य अपनी-अपनी जल मांग प्रस्तुत करेंगे।
केके
← Go Back
←Go Back