नगर निगम की एनफोर्समेंट विंग ने सेक्टर 13 मोटर मार्केट से हटाए अतिक्रमण
मोटर मार्केट सेक्टर 13 में प्रमुख में चला पीला पंजा : एमसीसी ने 145 चालान जारी किए
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 मई:
सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए, नगर निगम चंडीगढ़ (एमसीसी) ने मनीमाजरा के सेक्टर 13 स्थित मोटर मार्केट में एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 145 चालान जारी किए गए।
यह व्यापक अभियान पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, आईएएस की देखरेख में संचालित हुआ। संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग और अधीक्षक सुनील दत्त के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षकों और सहायक कर्मचारियों की एक मजबूत टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया।
सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला अभियान
अभियान का संचालन सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया गया। इस दौरान 12 ट्रक, 1 जेसीबी, 2 हाइड्रा क्रेन और 8 प्रवर्तन कर्मियों की एक विशेष टास्क फोर्स को तैनात किया गया। साथ ही, कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस की भी तैनाती की गई थी।
जारी किए गए चालानों का विवरण:
अनधिकृत मैकेनिक उपकरण, लौह सामग्री और बड़े बक्से: 105 चालान
डंप/छोड़े गए वाहन: 10 चालान
बेंचों और लोहे की गैस किटों सहित अन्य अतिक्रमण: 30 चालान
शांतिपूर्ण रहा अभियान, वीडियोग्राफी से हुई रिकॉर्डिंग
पूरा अभियान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। नगर निगम ने पारदर्शिता और आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए अभियान का पूर्ण दस्तावेजीकरण वीडियोग्राफी के माध्यम से किया।
दुहराए गए उल्लंघनों पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि "जो भी व्यापारी या दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
एमसीसी की इस कड़ी कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि शहर में अवैध अतिक्रमण को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, और आने वाले समय में ऐसे प्रवर्तन अभियानों की संख्या बढ़ सकती है।""
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →