Himachal Pradesh: बागवानी काॅलेज को शिफ्ट करने की अधिसूचना निंदाजनक :बिंदल
कांग्रेस सरकार के मंत्री जगत नेगी ने सिराज में पहुंचते ही लिया निर्णय
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 26 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि मण्डी जिला में गत दिनों भारी प्राकृतिक आपदा आई और उस प्राकृतिक आपदा में पूरा प्रदेश सिराज की, नाचन की, करसोग की और धर्मपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा।
जहां हजारों राशन की किट, बर्तन, कम्बल, गद्दे, तिरपाल क्षेत्र में पहुंचाई गई हैं। वहीं तरह-तरह से आर्थिक रूप से मदद करने वालों का भी वहां तांता लगा है। परन्तु इसी कड़ी में एक दर्दनाक घटना, एक शर्मनाक घटना पिछले कल वहां पर हुई। मण्डी जिला की त्रासदी के बड़े गहरे जख्म हैं।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के मंत्री सिराज में पहुंचते हैं और वहां के बागवानी काॅलेज को शिफ्ट करने की अधिसूचना कर देते हैं। यानि एक तरफ प्राकृतिक आपदा के जख्म है और उस पर नमक छिड़कने का काम वर्तमान कांग्रेस सरकार और उसके मंत्री कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि जनता में जो रोष है वो जब निकलकर सामने आया तो और नमक छिड़कर कर उसको रगड़ा गया, 60 लोगों के उपर एफआईआर दर्ज करके बता दिया कि केवल और केवल तानाशाही सरकार कांग्रेस चलाना चाहती है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान सरकार जो सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही है, अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ये सरकार निकम्मी सरकार है, काम नहीं कर रही, जनता की सेवा नहीं कर रही, जनता के उपर टैक्स का बोझ डाल रही है, जनता को परेशान कर रही है वहीं जनता के उपर आई प्राकृतिक आपदा के अंदर जख्मो पर नमक छिड़क रही है, हिमाचल प्रदेश की जनता इसकी कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है, निंदा करती है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि यह मामला केवल मण्डी जिला का नहीं है, सिरमौर जिला के अंदर भी राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को कुचलने के लिए झूठे मुकदमे दायर करना और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सो में इस प्रकार के मुकदमे दर्ज करना वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यशैली का बहुत बड़ा नमूना है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →