Himachal Pradesh: मनाली के समीप धुंधी स्नो गैलरी में फंसे दो लोग, मनाली पुलिस ने बचाई जान
बाबूशाही ब्यूरो
मनाली, 27 जनवरी 2026 :
मनाली–लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फर्स्ट स्नो गैलरी, धुन्धी के समीप आज मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक भारी बर्फबारी के बीच बर्फ में फंस गए हैं और स्वयं बाहर निकलने में असमर्थ हैं।
सूचना मिलते ही अटल टनल सुरक्षा में तैनात पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को सुरक्षित रैस्क्यू कर लिया। पुलिस टीम ने जोखिम भरे हालातों के बावजूद सूझबूझ और सतर्कता से ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दोनों को धुन्धी से सुरक्षित निकालकर मनाली की ओर रवाना किया।
रैस्क्यू किए गए व्यक्तियों में एक ने अपना नाम रामेश्वर (उम्र 28 वर्ष), निवासी झारखंड तथा दूसरे ने दीपक (उम्र 19 वर्ष), निवासी उत्तर प्रदेश बताया है। दोनों की स्थिति फिलहाल सुरक्षित बताई जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने और बर्फबारी की स्थिति में बिना अनुमति या पर्याप्त तैयारी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →